ग्वालियर में कल से शुरू होगा शिल्प मेला
X
By - स्वदेश डेस्क |1 Feb 2021 1:26 PM IST
ग्वालियर। शहर में व्यापार मेला स्थित दस्तकारी हाट मेला परिसर में 10 फरवरी तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इस शिल्प मेले का शुभारम्भ मंगलवार की शाम 4 बजे शिल्प बाजार परिसर में किया जाएगा। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पी अपने सामान का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे।
बताया जा रहा है की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी दीपक विश्वकर्मा होंगे। कायर्क्रम में विशिष्ट अतिथि हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की अतिरिक्त विकास आयुक्त मुदिता मिश्रा होंगीं। उन्होंने बताया कि इस शिल्प मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। गांधी शिल्प बाजार का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त और संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प व हाथकरघा विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।
Next Story