बानमौर से जौरा के बीच तेजी से बन रहे छह बड़े पुल, दिसम्बर तक बनाने का लक्ष्य

बानमौर से जौरा के बीच तेजी से बन रहे छह बड़े पुल, दिसम्बर तक बनाने का लक्ष्य
X
इस माह आ सकते है मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ग्वालियर से जौरा के बीच कर सकते है ट्रायल

ग्वालियर,न.सं.। ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के तहत बानमोर से जौरा के बीच 6 बड़े पुलों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह में मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ग्वालियर से जौरा के बीच नई रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल कर सकते है। पुलों के अलावा रेल लाइन के किनारे विद्युतीकरण से लेकर रेलवे स्टेशन बनाने का काम भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर तक 6 बड़े रेल पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

क्योंकि सभी पुलों के पिलर खड़े के बाद उन पर गर्डर डालने का काम अक्टूबर में शुरू किया जाएगा। इन दिनों सुमावली से जौरा के बीच कैनाल पर 55 नंबर पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उसके बाद सिर्फ पटरी बिछाने का काम शेष रह जाएगा।

इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी पैसेंजर ट्रेन

यहां बता दें कि ग्वालियर से जौरा के बीच पैसेंजर ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। इसके लिए रायरू से लेकर जौरा के बीच बड़ी रेल लाइन के किनारे-किनारे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है। पोल लगाने के लिए आगरा की एसआरएस कंपनी काम कर रही है।

बानमोर से सुमावली के बीच पुल 90 फीसदी पूरा

बानमोर से सुमावली के बीच 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।

Tags

Next Story