स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी शुुरु, कर्मचारियों के पंजीयन कराएं
X
By - Digital Desk |20 Dec 2023 7:31 AM IST
वार्ड 24, 29, 30, 31, 32 और 60 के कर्मचारियों का पंजीयन किया गया
ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वच्छता के काम से जुड़े सफाई कर्मचारियों, वार्ड हेल्थ आफिसर, जोनल हेल्थ आफिसर आदि की कार्य क्षमता में वृद्धि के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए मंगलवार से कर्मचारियों के पंजीयन का काम शुरू किया गया। इस दौरान वार्ड 24, 29, 30, 31, 32 और 60 के कर्मचारियों का पंजीयन किया गया। वार्ड क्रमांक के हिसाब से इन कर्मचारियों का समूह बनाकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
वहीं स्वच्छ टायलेट कैंपेन के अंतर्गत मंगलवार को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने शहर के अनेक टायलेट की सफाई व्यवस्था को जांचा और टायलेट का मूल्यांकन कर उसके अंक दिए। इन दौरान महिलाओं ने बिजली, पानी आदि सुविधाओं की भी जांच की। इन अंकों को स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
Next Story