दूरंतो एक्सप्रेस पर पथराव, कोच के कांच फूटे, सहमे यात्रियों में मची भगदड़
ग्वालियर, न.सं.। नई दिल्ली से चलकर ग्वालियर होते हुए यशवंतपुर जा रही दूरंतो एक्सप्रेस पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को पथराव हो गया। ग्वालियर-संदलपुर के बीच में जब ट्रेन गुजर रही थी तो अचानक कोच के कांचों पर तेज पत्थर लगने लगे। जिसमें ऐ एक कांच फूट भी गया। यात्री बुरी तरह घबरा गए और बचने के लिए कुछ नीचे झुके तो कुछ दूसरे कोचों की तरफ भागे। इस तरह कोच में भगदड़ जैसी मच गई। मामले की जानकारी आरपीएफ झांसी ने ग्वालियर को दी। जिसके बाद आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे संदलपुर सेक्शन में पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार दूरंतो एक्सप्रेस सोमवार को नई दिल्ली से निर्धारित समय पर रवाना हुई। दूरंतो एक्सप्रेस का ग्वालियर में ठहराव नहीं है, जिसके चलते यह ट्रेन जब ग्वालियर से गुजरी तभी संदलपुर के पास ट्रेन गुजर ही रही थी कि अचानक ट्रेन पर पथराव होने लगा। यात्रियों ने बताया कि ऐसा लगा मानों पत्थरों की बरसात होने लगी। दूरंतो एक्सप्रेस करीब 120 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गुजर रही थी, जिससे पत्थर बहुत ही तेज गति से लगे। पत्थर पडऩे से बी-3 का कांच फूट गया। यात्री कांच फूटने से घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन में अफरा-तफरी मचने पर अचानक टीटीई स्टाफ वहां आया। टीटीई स्टाफ ने देखा कि कई यात्री नीचे झुके हैं और कई यात्री तो दूसरे कोचों की तरफ पहुंच चुके हैं। यात्रियों से पूरी जानकारी ली। इस पर यात्रियों ने पथराव के बारे में बताया। कांच फूटे होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कंट्रोल रूम तक जैसे ही सूचना पहुंची तो ग्वालियर में आरपीएफ को अलर्ट किया गया। जैसे ही पथराव होने की सूचना आरपीएफ को मिली तो ग्वालियर के स्टाफ को आसपास भेजा गया। लेकिन आउटर में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इसके अलावा पीछे से जो ट्रेनें ग्वालियर आ रही थी, उनके लोको पायलट और गार्ड को भी सतर्कता आदेश पर ट्रेन लेकर आने का मैसेज भेजा गया।