Gwalior : पार्षदों ने कहा था कि क्या इस बार भी अंधेरे में मनेगी दीपावली, शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा

Gwalior : पार्षदों ने कहा था कि क्या इस बार भी अंधेरे में मनेगी दीपावली, शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा
X

नगर निगम ग्वालियर कार्यालय 

ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। बीते दिनों परिषद की बैठक में पार्षदों ने स्ट्रीट लाइटों को लेकर कहा था कि हर बार की तरह इस बार भी क्या दीपावली अंधेरे में मनेगी। पार्षदों की यह बात शायद सही साबित हो रही है। शहर की कई सड़कों पर आज भी अंधेरा है, लेकिन स्मार्ट सिटी ने जिस कंपनी को ठेका दिया है वह इन सड़कों पर रोशनी नहीं बिखेर पा रही है।

स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने दो साल पहले ईइएसएल के माध्यम से शहर में 62 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाई थीं, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण ये लाइटें लगातार खराब हो रही हैं। बाद में स्मार्ट सिटी ने 25 करोड़ रुपए में लाइटों के संचालन एवं संधारण की जिम्मेदारी एचपीएल को दे दी। लेकिन यह कंपनी भी अब फेल साबित हो रही है। इस कंपनी ने अभी तक टेंडरों की शर्तो के अनुसार कुछ भी नहीं किया है। ऐसे में इस बार भी दीपावली वार्डो में अंधेरे में मनेगी।

Next Story