कलेक्टर के सख्त निर्देश, चुनाव कार्य में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर के सख्त निर्देश, चुनाव कार्य में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
X

ग्वालियर, न.सं.। निर्वाचन कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लें। निर्वाचन के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्म्क कार्रवाई की जाएगी। यह बात जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को निर्वाचन के नोडल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए।

वहीं नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ओमहरि शर्मा के बैठक में उपस्थित न होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए विभाग प्रमुख को निर्देश भी दिए गए। जिलाधीश ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन की बैठक में नोडल अधिकारी स्वयं उपस्थित हों, अपने अधीनस्थों को न भेजें। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधीश श्री सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पंचायत निर्वाचन के लिये संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। साथ ही अवैध शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। इसी तरह जिलों एवं राज्य से आने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए नाके स्थापित करने की बात भी कही।

समय रहते करें सभी प्रबंध

जिलाधीश ने बैठक में अधिकारियों को बताया कि पंचायत चुनाव के पश्चात मतगणना का कार्य भी मतदान केन्द्रों पर ही किया जाना है। मतगणना के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए समय रहते सभी प्रबंध कर लिए जाएं। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अभियान के रूप में की जाए।

केन्द्रों का शीघ्र करें सत्यापन

वहीं नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधीश ने मतदान केन्द्रों का सत्यापन शीघ्र करने के साथ ही मतदान केन्द्रों की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं ं निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर बरसात से बचाव के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र तैयार करने को कहा गया।

Tags

Next Story