ग्वालियर में परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

ग्वालियर में परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या
X

ग्वालियर.। दसवीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव का शव विच्छेदन करा कर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसान जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा निवासी 16 वर्षीय मुश्कान रजक पुत्री संतोष रजक दसवीं की छात्रा थी। बीते रोज परीक्षा परिणाम आया तो वह फेल हो गई थी। इस बात से वह काफी दुखी हो गई। रात को वह अपने कमरे मे सोने चली गई और सुबह ज्यादा देर तक नहीं जगी तो उसकी मां मां सुनीता जगाने पहुंची। लेकिन दरबाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उसने जोर से दरवजे को धक्का देखकर खोला। दरवाजा खुलते उसकी नजर सामने गई तो चीख निकल गई, क्योंकि सामने मुश्कान फांसी के फंंदे पर लटकी हुई थी। उसकी चीख सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को शव विच्छेदन गृह भेज गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुश्कान पढ़ाई में कमजोर थी और दसवीं की परीक्षा में उसकी गणित, संस्कृत और अंग्रेजी में फेल हो गई थी। वह परिवार में सबसे छोटी थी और वह तीन बहनें और एक भाई है।

Tags

Next Story