11वीं के छात्र ने पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट ना मिलने से गुत्थी उलझी
ग्वालियर। शहर में गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र ने खुद को पिता की लायसेंसी बन्दूक से गोली मरकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब घटना का पता चलते ही जैसे ही परिजन छात्र के कमरे में पहुंचे तो उसको मृत पाया। जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट न मिलने से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर स्थित आदर्श नगर में रहने वाले 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र राज गुर्जर कोचिंग से घर लौटा और उसके बाद बिना कुछ कहे अपने कमरे में चला गया था। जहाँ उसने अपने घर में पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि राज IIT की तैयारी कर रहा था। घर के सभी सदस्य अपने अपने कामों में व्यस्त थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। परिवार के सदस्य भागकर राज के कमरे के पास पहुंचे तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर राज खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था और पास ही बंदूक पड़ी हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। राज के बड़े भाई का कहना है कि उसे कोई परेशानी नहीं थी एवं उसने पहले कभी कोई शिकायत भी नहीं की। वो पढ़ने में भी शुरू से अच्छा था इसलिए पढ़ाई की भी टेंशन नहीं हो सकती थी। राज के पिता धर्मवीर गुर्जर पेशे से किसान हैं। राज दो भाई हैं। एक बड़ी बहन है, सबसे छोटा होने की वजह से सबसे लाडला भी घर में राज ही था।पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट न मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
इनका कहना है
मामले की जानकारी लेने पर गोला का मंदिर थाना प्रभारी ने बताया की मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है ,एवं छात्र के द्वारा उठाये गए इस कदम के कारणों का पता लगाया जा रहा है ,एवं मामले में किसी भी प्रकार के कोई व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।