पुलिस की लापरवाही से छात्रा कामिनी जाटव ने की थी आत्महत्या, आरोपी रवि वाल्मीकि को गिरफ्तार करने पुलिस जाएगी पंजाब

पुलिस की लापरवाही से छात्रा कामिनी जाटव ने की थी आत्महत्या, आरोपी रवि वाल्मीकि को गिरफ्तार करने पुलिस जाएगी पंजाब
X
ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया निवासी पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा कामिनी जाटव की आत्महत्या मामले में पुलिस पंजाब जाकर रवि बाल्मीकि को करेगी गिरफ्तार।

ग्वालियर। ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाली पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा कामिनी जाटव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके सोशल मीडिया फ्रेंड रवि बाल्मीकि निवासी फिरोजपुर पंजाब के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जल्द ही पंजाब भेजी जाएगी । 3 दिन पहले 6 अगस्त की रात में कामिनी जाटव ने अपने कथित सोशल मीडिया फ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती को पंजाब में रहने वाला रवि वाल्मीकि कई दिनों से परेशान कर रहा था। उन्होंने कई मर्तबा इसकी शिकायत जनकगंज थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जिससे आरोपी रवि वाल्मीकि के हौसले बुलंद हो गए। उसने पिछले दिनों इस युवती कामिनी जाटव की सगाई भी तुड़वा दी थी । परिवार के सदस्यों के बयान और लड़की के पूर्व के आवेदनों के आधार पर पुलिस ने रवि वाल्मीकि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

यह था मामला -

दरअसल, गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाली कामिनी जाटव की सोशल मीडिया पर गेम के जरिए पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले रवि वाल्मीकि से मुलाकात हुई थी। दोनों में जल्द ही गहरी मित्रता हो गई थी और फोटो का आदान-प्रदान तक हो गया था। लेकिन रवि वाल्मीकि कुछ दिनों बाद ही अपने असली रंग में आ गया था और उसने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया था। वह उसके फोटो से छेड़छाड़ करता था और उसे सोशल मीडिया पर डालकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। लड़की ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद कामिनी जाटव ने अपने घर वालों को रवि वाल्मीकि की शिकायत की। घरवाले और युवती ने कई बार जनकगंज थाने की पुलिस को इस मामले में जानकारी दी और रवि वाल्मीकि के खिलाफ एक्शन देने के लिए निवेदन भी किया। लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया। जिसके कारण कामिनी जाटव जो पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा थी उसने 6 अगस्त की रात में अपने घर में छत के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके भाई ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और रवि वाल्मीकि को अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

पुलिस आरोपी को करेगी गिरफ्तार-

जनकगंज थाना टीआई महेंद्र पाल सेंधव ने बताया की पुलिस जल्द ही आरोपी रवि वाल्मीकि को गिरफ्तार करने पंजाब जाएगी। छात्रा कामिनी जाटव अपने कथित सोशल मीडिया फ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


Tags

Next Story