महाविद्यालय में बढ़ाई जाएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सीटें

महाविद्यालय में बढ़ाई जाएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सीटें
X

ग्वालियर, न.सं.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केआरजी महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाने की मांग की। जिससे प्रवेश से वंचित छात्राओं को प्रवेश मिल सके। ज्ञापन में माध्यम से छात्राओं ने बताया कि स्नात्कोत्तर के सभी संकायों में छात्राओं के प्रवेश हेतु अधिकतम आवेदन आएं हैं किंतु सीटों की संख्या कम होने की वजह से छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित हो रही हैं। एक ओर जहां प्रदेश सरकार सीटों में वृद्धि का आदेश करती है वहीं दूसरी ओर हमारे महाविद्यालय में छात्राएं प्रवेश को लेकर चिंतित हैं।

परिषद यह मांग करती है कि प्रवेश के लिए आए सभी आवेदनों को ध्यान में रखते हुए स्नात्कोत्तर के सभी संकायों में सीटों की वृद्धि की जाए, जिससे महाविद्यालय में आवेदन करने वाली कोई भी छात्रा प्रवेश से वंचित न रहे। इस दौरान विभाग छात्रा प्रमुख प्रिया राठौर, महानगर सहमंत्री मानवता साहू, मुस्कान शिवहरे, मधु, मोनिका, करिश्मा, पूनम आदि उपस्थित रहीं। वहीं शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

Tags

Next Story