कोरोना के डर से 1735 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा

कोरोना के डर से 1735 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण स्थगित हुईं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा पुन: 9 जून को शुरू होकर 16 जून को समाप्त हो गई। कोरोना संक्रमण के डर से इस बार 1735 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

इन विषयों में नहीं दी पीक्षार्थियों ने परीक्षा:-

- रसायन शास्त्र 340

- बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी 247

- वोकेशनल कोर्स 04

- जीव विज्ञान 149

-व्यावसायिक अर्थशास्त्र 244

- एनीमल हसबैण्ड्री 226

- राजनीति शास्त्र 281

- शरीर रचना क्रिया 15

- गणित 44

- भारतीय कला का इतिहास 13

- अर्थशास्त्र 44

- क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिक्ल्चर 128

हायर सेकेण्ड्ररी परीक्षा का मूल्यांकन 22 से:-

हायर सेकण्ड्री की संपन्न हुई परीक्षाओं का मूल्यांकन 22 जून से पदमा विद्यालय में सुबह 10.30 बजे से होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक कक्षा में 10 शिक्षक बैठाए जाएंगे जो मूल्यांकन का काम करेंगे। मूल्यांकन का काम 30 जून को संपन्न होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी 20 व 22 जून के आसपास आने की संभावना है।

Tags

Next Story