ग्वालियर : सांसद शेजवलकर के प्रयासों से छात्रों की होगी गृह वापसी
ग्वालियर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से यातायात साधन बंद होने के कारण कई लोग अपने घरों से दूर फंस गए थे। लॉकडाउन के तीसरे चरण में ढील मिलने के बाद सरकार छात्रों एवं मजदूरों को बस एवं ट्रेन के माध्यम से वापसी कराई जा रहीं है।
इसी क्रम में आज जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर से छात्रों को वापिस उनके गृह राज्य जवाहर नवोदय विद्यालय शोणितपुर, गुवाहाटी पहुंचाने के लिए रवाना की गई। इसके साथ ही असम में फंसे ग्वालियर के छात्रों को वापिस लाने के लिए बस रवाना हुई। दरअसल, नवोदय विद्यालय पिछोर में पढ़ने वाले कक्षा 9 के 25 छात्र नवोदय विद्यालय शोणितपुर में फंसे हुए है। वहीँ असम के नवोदय विद्यालय के 21 छात्र नवोदय विद्यालय योजना के तहत पिछले एक साल से ग्वालियर पढ़ रहें है।
छात्रों को वापिस लाने के लिए सांसद विवेक शेजवलकर ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं असम के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उन्होंने दूरभाष पर भी चर्चा की थी। सांसद शेजवलकर के प्रयासों से छात्र गृहराज्य वापिस पहुंच सकें।