अवैज्ञानिक व अनावश्यक है लॉकडाउन की प्रक्रिया: डॉ. अग्रवाल

अवैज्ञानिक व अनावश्यक है लॉकडाउन की प्रक्रिया: डॉ. अग्रवाल
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए शासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही लॉकडाउन की प्रक्रिया को लेकर सेन्ट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सवाल खड़े किए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने एक वीडियो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए नौकरशाहों द्वारा अपनी मर्जी से की जा रही लॉकडाउन की प्रक्रिया वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अवैज्ञानिक एवं अनावश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में 14 साल से कम एवं 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को ही सिर्फ सख्ती से घरों में लॉकडाउन या आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए। इसके अलावा 14 साल से 60 साल के स्वस्थ व्यक्तियों को अपने दैनिक सामाजिक एवं व्यापारिक कार्य, सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सतत् जारी रखने चाहिए, जिससे कि घर, परिवार, समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था पर कोई भी प्रतिकृल प्रभाव न पड़े। डॉ. अग्रवाल ने वीडियो में यह भी कहा कि 14 से 60 साल के स्वस्थ व्यक्तियों को अगर किसी भी कारणवश अपने निरंतर काम करने से कोरोना वायरस संक्रमण अगर होगा भी तो वह अपनी अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता के आधार पर उससे लडऩे में सक्षम होंगे और उनमें लक्षण भी कम गंभीर आएंगे। डॉ. अग्रवाल ने मांग की कि सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को अपनी सलाहकार समिति प्रमुख रूप में शामिल करें, जिससे कि उन्हें अच्छे सुझाव प्राप्त हों और करोना पर विजय प्राप्त कर सकें।

Tags

Next Story