पत्नी की हत्या के बाद फरार पति ने जहर खाकर दी जान

पत्नी की हत्या के बाद फरार पति ने जहर खाकर दी जान
X
सुबह शराब ठेके के बाहर पड़ा मिला शव

ग्वालियर, न.सं.। पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद घर से भागे पति का शव शराब के ठेके के बाहर लावारिस हालत में पड़ा मिला। हत्या के आरोपी ने जहर खाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने शव को उठाकर विच्छेदन गृह भेज फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

ग्राम इकहारा में पत्नी सर्वजीत कौर की गोली मारकर हत्या करने के बाद पति बलवीर सिंंह घर से फरार हो गया था। पुलिस उसे पकड़ पाती इससे पहले ही गुरुवार को बलवीर सिंह का शव गोला का मंदिर चौराहा के पास शराब के ठेके के बाहर फुटपाथ पर पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान के प्रयास किए। बिजौली पुलिस ने मृतक की पहचान बलवीर सिंह के रूप में की। बलवीर ने संभवत: जहर खाकर आत्महत्या की है।

बलवीर पत्नी सर्वजीत की हत्या के बाद गांव से भाग गया था। मृतक संभवत: रात को गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचा होगा और ठेके से शराब लेकर पहले पीने के बाद जहर खाया होगा। बलवीर के बारे में पता चला है कि वह पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। इस संबंध में गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरासिंह चौहान का कहना है कि बलवीर की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता शव विच्छेदन रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। बलवीर की मौत के बाद बेटे शैवजीत के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।

Tags

Next Story