कार के बोनट पर गिराया ऑयल, सीट से सूटकेश चोरी
ग्वालियर। शहर में चप्पे-चप्पे पर ठग, चोर, जेबकतरे और लुटेरे राहगीरों पर नजरें लगाए हुए हैं। शातिर चोर ने फैक्ट्री मालिक को कार के बोनट पर ऑयल गिरने का पहले झांसा दिया और फिर मौका मिलते ही कार की सीट पर रखा सूटकेश लेकर फरार हो गया। सूटकेश में नगदी मोबाइल और अन्य जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे। सूटकेश चोरी होने पर पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की।
न्यू खेड़ापति कॉलोनी पड़ाव निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र भगवानदास गुप्ता 79 वर्ष की मालनपुर में सीजन रीटो ग्राबारिआ के नाम से फैक्ट्री है। हर रोज की तरह वह कार से फैक्ट्री जा रहे थे अभी महेन्द्र कुमार गोला का मंदिर चौराहा सिग्नल के पास पहुंचे ही थे तभी उनको एक युवक ने इशारा किया। युवक के इशारे पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया तो उसने एक फिर बार इंजन की ओर हाथ दिखाकर इशारा किया। युवक के इशारे पर उन्होंने चौराहे से थोड़ा गाड़ी आगे की और फिर कार से उतरकर देखने लगे। कार की बोनट पर ऑयल पड़ा हुआ था। वह कार को देख ही रहे थे तभी एक अन्य युवक आया और महेन्द्र कुमार से इंजन देखने की बोलने लगा। वह युवक की बात मान गए और कार का बोनट खोलकर इंजन देखने लगे।
बोनट खोलने पर इंजन में कुछ गड़बड़ी नहीं मिली और उन्होंने कार चालू की और फैक्ट्री की ओर चल दी। तभी उनको कुछ गड़बड़ी होने का संदेह हुआ और पीछे सीट पर मुडक़र देखा तो उनके होश उड़ गए। उनको समझते देर नहीं लगी कि शातिर चोरों ने उनको अपना शिकार बना लिया है। कार पर ऑयल गिराने वाले शातिर चोरों ने चकमा देकर कार की पीछे वाली सीट पर रखा सूटकेश चोरी कर लिया। सूटकेश में 15 हजार रुपए, एक आईफोन, दोस्त विंग कमांडर का कैन्टीन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। चोरी का पता चलने पर फैक्ट्री मालिक महेन्द्र कुमार थाने पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम बताया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोर की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।