चौपाटी पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

चौपाटी पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
X

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत सार्वजनिक क्षेत्रों को साफ, स्वच्छ बनाने व स्वच्छता में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ बाजार ज्यादा व्यापार जागरूकता अभियान नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाया जा रहा है।

नोडल अधिकारी स्वच्छता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार बाजारों में दुकानोंदारों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत एसबीएम सेल द्वारा बुधवार को फूलबाग स्थित चौपाटी पर स्वच्छ बाजार ज्यादा व्यापार अभियान चलाकर दुकानदारों की स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की गई। स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में हर दुकान के बाहर बिन्स रखे जाने, रखे हुए बिन्स की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा दुकान, प्रतिष्ठानों के सामने रंगोली, सौंदर्यीकरण व साफ सफाई की प्रतियोगिता आयोजन तथा साफ व स्वच्छ प्रतिष्ठान का सम्मान। बाजारों क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूकता आदि अभियान चलाकर दुकानदारों से अपील की गई की आप अपने दुकान परिसर को साफ व स्वच्छ रखेगें तो आपका व्यापार भी बडेगा। इसलिए शहर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाने के लिए अपना सहयोग दें।

Tags

Next Story