राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित बरई गाँव में हुई स्वच्छता चौपाल, जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से किया संवाद
ग्वालियर। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुनी गई जिले की ग्राम पंचायत बरई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने चौपाल लगाकर स्वच्छता पर गाँववासियों से सुझाव लिए। साथ ही अपने घर, मोहल्ले व गाँव को साफ रखने की बारीकियाँ भी बताईं।
ग्राम बरई में शुक्रवार को स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने आह्वान किया कि आप सब स्वच्छता को अपनी आदत बनाएँ। समग्र विकास के लिये स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता से हम स्वस्थ रहते हैं। जाहिर है इलाज पर होने वाले बहुत बड़े खर्चे को हम बचा लेते हैं और उसका उपयोग अपने परिवार के विकास पर कर सकते हैं।
स्वच्छता चौपाल से पहले जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बरई ग्राम पंचायत में स्वच्छता को लेकर बनाए गए नाडेप, सोकपिट, स्वच्छता परिसर, नालियाँ व सेग्रीगेशन शेड सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही इन कार्यों में सुधार के लिये सरपंच व सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, सहकारी संस्था व अस्पताल का निरीक्षण कर स्वच्छता के मापदण्डों के अनुरूप मूर्तरूप दी गईं गतिविधियों का जायजा भी लिया। उन्होंने संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपनी संस्था में शौचालयों को स्वच्छ व सुचारू रखें।
ग्राम पंचायत बरई के भ्रमण के दौरान उन्होंने बरई की विभिन्न बस्तियों में पहुँचकर स्वच्छता की जमीनी हकीकत जानी। इस अवसर पर जनपद पंचायत बरई के सीईओ बी एस हंस व स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।