आमला सिविल अस्पताल में डॉक्टर-स्टाफ एवं व्यापारी संघ ने अपनी मांगों के लिए रखा बंद

आमला सिविल अस्पताल में डॉक्टर-स्टाफ एवं व्यापारी संघ ने अपनी मांगों के लिए रखा बंद
X

आमला। आमला हॉस्पिटल जो मेरे पास उम्मीद से आये सीरियस रोगियों और घायलों को बिना उपचार लौटा देता है या बैतूल भिजवा देता है और आमला से बैतूल के बीच न जाने कितने पीड़ित दम तोड़ देते है, ये देख मेरा मन बहुत दुखी हो जाता है।क्या आपने भी समय पर उपचार न मिलने से किसी अपने रिश्तेदार, परिचित या मित्र को खोया है या जरा सी बीमारी या जांच के लिए बैतूल या नागपुर दौड़ लगाई है, बहुतों ने ये दर्द भोगा होगा! पर क्या करूँ, चाहता तो हूँ कि सभी आमलावालो और आसपास के सभी ग्रामीणों को बचा लूं-सबका इलाज कर दूं, लेकिन डॉक्टरों की कमी, स्टॉफ की कमी, साधनों की कमी से कुछ नही कर पाता। करोड़ो की लागत से मुझे नया और भव्य तो कर दिया गया लेकिन बिना डॉक्टर ये सब कोई काम का नही।


21 अप्रैल दिन शुक्रवार प्रातः से दोपहर 12 बजे को सिविल अस्पताल आमला को सर्वसुविधा युक्त बनाने अति आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने डॉ. की उपलब्धता कराने एवं विशेषकर महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला, व्यापारी संघ आमला,गांधी व्यापारी संघ बोडखी, व्यापारी संघ बोड़खी एवं सराफा व्यवसाई संघ आमला द्वारा आधा दिन सांकेतिक बंद रखा जा रहा है, एवं अधिक डॉक्टर्स व स्टॉफ की मांग शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से की जा रही है, ताकि कोई आमलावासी इलाज की कमी से जान न गवाए।आप शहरवासियों से भी निवेदन है कि शहर के हित के लिए इस शांतिपूर्ण जनजागृति का हिस्सा बने।

Tags

Next Story