तपस्या महोत्सव का हुआ आयोजन, कथक में दिखी जयपुर घराने की पारम्परिक बंदिशें

तपस्या महोत्सव का हुआ आयोजन, कथक में दिखी जयपुर घराने की पारम्परिक बंदिशें
X

ग्वालियर। तपस्या प्रोडक्शन संस्था पुणे के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तपस्या महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण संस्था के फेसबुक पेज पर हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत जय गणेश गणनाथ दया निधी सकल विघ्घन कर दूर हमारे, गणेश स्तुति से हुई। जयपुर घराने के गुरु पं राजेन्द्र गंगानी की वरिष्ठ शिष्या सुप्रसिध्द कथक नृत्यागंना गुरु डॉ. अंजना झा और उनके शिष्य विराज सिंह तोमर ने ऑनलाइन प्रीमियर के माध्यम से अपनी कथक नृत्य की एकल एंव युगल प्रस्तुति दी।


इसके बाद ताल पक्ष में ताल पंचम सवारी में जयपुर घराने की पारम्परिक बंदिशे थाट,उठान ,आमद, तोडे टुकडे,तिहाई ,चक्रदार परन्, फ़रमाईशी परन , एंव एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति मे ताल झपताल मे जयपुर घराने की शुध्द पारम्परिक बंदिशे प्रस्तुत की और राग मालकोस पर आधारित गुरु पं राजेन्द्र गंगानी जी दवारा रचित तराने पर एकल कथक नृत्य की आँनलाईन प्रीमियर के माध्यम से प्रस्तुति दी।साथ ही संस्था की निदेशक नीलिमा का और ऑन लाइन जुड़े सभी लोगो का आभार वयक्त किया।

Tags

Next Story