सुबह-सुबह शौचालय पहुंची टीम, कर्मचारियों से पूछा साफ-सफाई रोज ऐसी ही होती है या नहीं

सुबह-सुबह शौचालय पहुंची टीम, कर्मचारियों से पूछा साफ-सफाई रोज ऐसी ही होती है या नहीं
X
तीसे दिन 15 से अधिक शौचालयों की खींची तस्वीर

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत क्यूसीआई टीम को कहीं कोई कमी न दिख जाएं इसके लिए नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। टीम के सर्वे करने से पहले ही निगम के सफाई कर्मचारी मैदान में उतर रहे है। जिसके चलते टीम को सभी जगह सफाई मिल रही है। शुुक्रवार को तीसरे दिन टीम के दोनों सदस्यों ने सुुबह 6 बजे से सर्वे शुरु किया। शहर के विभिन्न शौचालयों ,स्कूल, कंस्ट्रक्शन साइट ,आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर फ़ोटो अपलोड किए गए। सबसे पहले मयूर मार्केट के पास बने शौचालय में सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे। वहां पर मौजूद कर्मचारी से सदस्यों ने पूदा कि शौचालय में साफ सफाई रोज ऐसी ही होती है या नहीं। कर्मचारियों ने सदस्यों को सकारात्मक जबाव दिए। इसके बाद महाराज बाड़ा स्थित शौचालय ,मुरार 7 नंबर चौराहा स्थित शौचालय ,शासकीय सुबे की गोट विद्यालय , किडीज कॉर्नर विद्यालय ,अतीत विद्यालय का निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा आस पास के क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई एवं शौचालय में मापदण्ड अनुसार किए गए कार्यों के फ़ोटो पोर्टल पर अपलोड किए गए।

सुबह से ही अलर्ट मोड पर निगम

  • -सर्वे को लेकर सुबह से नगर निगम का अमला सक्रिय हो गया था।
  • -सर्वे टीम शहर के कम्युनिटी और पब्लिक टायलेट (सीटीपीटी) व यूरिनल की सुविधाओं को परख रही है।
  • -नगर निगम का अमला शहर के चैंबरों की सफाई कर रहा है।
  • - सर्वे टीम को नई दिल्ली स्थित मंत्रालय से दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर सर्वेयर बताए गए स्थान पर पहुंचकर मानकों को कसौटी पर परख रहे हैं।
  • -ये टीम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), बाजारों, आवासीय क्षेत्रों और बस्तियों आदि में वाटर प्लस सर्वे करेगी।
  • - नदी-नालों में यह देखा जा रहा है कि कहीं घरेलू ड्रेनेज का गंदा पानी तो आकर नहीं मिल रहा है।
  • -सीटीपीटी, यूरिनल और सुलभ काम्प्लेक्स में मानक स्तर की सुविधाओं को जांचा जा रहा है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि वहां का गंदा पानी पाइप लाइन में जा रहा है या नहींं।

Tags

Next Story