ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालय में पहुंची टीम, पूछा रोज कितने बजे सफाई होती है

ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालय में पहुंची टीम, पूछा रोज कितने बजे सफाई होती है
X

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत वॉटर प्लस के सर्वे के छठवें दिन सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों से टीम के सदस्यों ने पूछा कि रोज कितने बजे सफाई होती है, तो कर्मचारियों ने बताया कि सुुबह 6 बजे सफाई होती है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अधिकृत क्यूसीआई टीम के दो सदस्यों ने विभिन्न शौचालयों ,बरैन एरिया ,आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर फ़ोटो अपलोड किए गए।सदस्यों द्वारा आवासीय क्षेत्र हरिओम कॉलोनी ,समर्थ नगर, कल्पना नगर ,नर्मदा कॉलोनी ,रेशम मील कांचमील ,सिद्ध पूरा ,लाइन नंबर तीन ,बलवंत नगर ,गोविंदपुरी ,बेहटा , खुरेरी, बड़ागाँव मोहनपुर ,नैनागिरि ,बसंत विहार, रमोआ आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उध मंगलवार को एसएस की टीम शहर में दस्तक देगी। जिसमें लगभग 10 सदस्य शामिल होंगे। यह टीम विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों से सवाल जबाव करेगी।

सर्वे के लिए आपके दरवाजे पर आएगी टीम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत ग्वालियर नगर निगम का सर्वे प्रारंभ हो चुका है। यह सर्वे तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण के सर्वे का कार्य अभी चल रहा है, जबकि दूसरे चरण का सर्वे भी जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। दूसरे चरण के सर्वे में टीम के सदस्य आमजनों से शहर में स्वच्छता आदि को लेकर प्रश्न करेंगे। इन प्रश्नों का सकारात्मक जबाब देने पर ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बेहतर स्थान मिल सकता है।

यह सवाल पूछेंगी टीम

  • -क्या आपके घर से हर दिन कचरा इक_ा किया जाता है।
  • -क्या आप अपने घर में कचरे को अलग-अलग करते हैं गीला और सूखा
  • -क्या आपके नगर के नाले या ड्रेन्ज दृश्यमान रूप से साफ हैं।
  • -क्या आप अपने शहर में आरआरआर कूड कम उत्पन्न करें, पुन: उपयोग करें और रीसाइकल करें केंद्र के बारे में जागरूक हैं।
  • -क्या आपने हाल ही में अपने शहर में कोई सार्वजनिक शौचालय- सामुदायिक शौचालय सीटी-पीटी का उपयोग किया है।
  • -क्या शहर में सामुदायिक शौचालय-सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ व अच्छी तरह से रखे गए हैं।
  • -क्या आपको ज्ञात है कि आप डिजिटल मानचित्रों-मैप पर नजदीकी सामुदायिक शौचालय-सार्वजनिक शौचालय सीटीपीटी को खोज सकते हैं।
  • -आप अपने आस पडोस की साफ सफाई को कितना रेट करेंगे।
  • -आप अपने शहर की समग्र स्वच्छता को कितना रेट करेंगे।

Tags

Next Story