स्वच्छता सर्वेक्षण का चौथा दिन : दिल्ली से बताई लोकेशन पर गुपचुप पहुंच रही टीम, नालों की सफाई देखी
ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत वाटर प्लस की टीम ने चौथे दिन शनिवार को अलग-अलग जोन में जायजा लिया। नालों की सफाई व व्यवसायिक की जानकारी ली। टीम के सदस्य दिल्ली से मिल रही लोकेशन पर जाकर सर्वे कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों को बमुश्किल 10 मिनट पहले ही पता चल रहा है कि उनके इलाके में सर्वे हो रहा है।
हालांकि कब-कहां जाना है यह दिल्ली से तय हो रहा है। फील्ड सर्वे के लिए बने एप पर लोकेशन ओपन होती है और टीम पहुंच जाती है। नगर निगम के अफसर भी स्वीकार रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि कब टीम कहां पहुंच गई। निगम ने सिटी प्रोफाइल के अनुसार जगह-जगह अमला तैनात कर रखा है। यह टीम कम से कम दो दिन और शहर में रहेगी।
सर्वे टीम द्वारा सुबह साढ़े छह बजे बोहड़ापुर के पास स्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात टीम के सदस्यों के द्वारा पंचशील नगर शौचालय ,चंदन नगर स्थित शौचालय ,मरीमाता स्थित शौचालय ,सरस्वती नगर पार्क स्थित शौचालय ,ग्वालियर का शौचालय की स्थित देखी।
बारिश का पानी कहां जाता है
टीम द्वारा तलवार वाले हनुमान जी का मंदिर देखा गया, साथ ही विनय नगर नाला पर बरसात का पानी कैसे नालों में जाता है यह भी देखा।
सुबह से निगमायुक्त ले रहे फॉलोअप
टीम के शहर में घूमने पर निगमायुक्त हर्ष सिंह सुबह से फॉलोअप ले रहे थे। उन्होंने हर लोकेशन पर मौजूद निगम अधिकारियों से फीडबैक लिया।