थीम रोड में बदलाव के लिए नए सिरे से होगा टेंडर, हेरिटेज लुक वाले पोल लगेंगे

थीम रोड में बदलाव के लिए नए सिरे से होगा टेंडर, हेरिटेज लुक वाले पोल लगेंगे
X
स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय

ग्वालियर,न.सं.। 300 करोड़ की लागत से बन रही थीम रोड में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इन बदलाव के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे।

साथ ही थीम रोड पर दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पर लगे हेरिटेज पोल की तर्ज पर पोल लगाए जाएंगे। यह निर्णय बुधवार को कंट्रोल कमांड सेंटर में हुई स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्य प्रशांत मेहता ने थीम रोड पर दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पर लगे हेरिटेज पोल की तर्ज पर पोल लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा शहर विकास की तीन नई परियोजनाओं 18508 मीटर लंबी 12 सडक़ों, दौलतगंज मार्केट के पुनर्निर्माण और सेफ सिटी सर्विलांस सिस्टम को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यपला अधिकारी नीतू माथुर ने बोर्ड को बताया कि स्मार्ट रोड परियोजना के प्रथम फेज मे महल गेट से मांडरे की माता तक बनाई गई स्मार्ट रोड में अतिरिक्त कार्यों के लिए बोर्ड की स्वीकृति की जरूरत है। इस पर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड परियोजना मे जो भी वेरिएशन आ रहे हैं, उन्हें नियमानुसार व पारदर्शिता के साथ निविदा प्रक्रिया अनुसार ही कराया जाए। बैठक में विभिन्न परियोजना में बची राशि का शहर विकास के लिए कैसे प्रयोग हो सके, इस पर भी चर्चा की गई। श्रीमती माथुर ने कहा कि इस शेष राशि से शहर विकास की कुछ नई परियोजनाएं बनाकर हाइलेवल कमेटी को स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया था। कमेटी द्वारा इन्हें सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। सीइओ ने बोर्ड को बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा ली गई शहर की अतिरिक्त सडक़ों में एडवाइजरी कमेटी सहित अन्य विभागों और संस्थाओं से प्राप्त सुझाव के आधार पर उन रोडों को जोड़ा गया है, जो बहुत ही खराब स्थिति में हैं। बैठक के अंत मे बोर्ड के सदस्यो ने निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य अंतिम चरण में हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में निगमायुक्त किशोर कन्याल, महापौर प्रतिनिधि के रुप में कृष्णराव दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इनको मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

बैठक में विभिन्न परियोजना में बची राशि और इस राशि का शहर विकास के लिए कैसे प्रयोग हो सके इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती माथुर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस शेष राशि से शहर विकास की कुछ नई परियोजनाएं बनाकर हाइलेवल कमेटी को स्वीकृति हेतु भेजा गया था जिसमे कमेटी द्वारा शहर में 18508 मीटर की 12 नई रोड, 10 नए स्मार्ट वाशरूम कैफ़े, दौलतगंज मार्केट का पुर्ननिर्माण सहीत सेफ सिटी सर्विलेंस परियोजना को सैदांन्तिक स्वीकृति दी है।

Tags

Next Story