जनता से फीडबैक लेकर वार्डों की परखी स्वच्छता

जनता से फीडबैक लेकर वार्डों की परखी स्वच्छता
X
सुबह 5 बजे से क्षेत्रों में निगम अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

ग्वालियर,न.सं.। शहर की सफाई व्यवस्था को एक बार फिर परखा जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को जनता से फीडबैक लेकर वार्डो की सफाई व्यवस्था देखी। से सर्वेक्षण शुरु किया। टीम के सदस्यों ने अलग-अलग वार्डों में पहुंच आमजन से फीडबैक लिए। वहीं सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को भी देखा गया। सुबह टीम वार्ड 7 के पीएचई कॉलोनी, चार शहर का नाका, जगनापुुरा, सागरताल, ट्रिपल आईटीएम, में सर्वे के लिए पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था,व्यवसायिक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था व रहवासी क्षेत्र में कंपोस्टिंग देखी। हालांकि टीम को कहीं भी गंदगी नहीं मिली। सर्वे टीम द्वारा क्षेत्र के नाला नालियों की साफ सफाई को भी देखा और सीधे फोटे खींचकर मोबाइल के माध्यम से दिल्ली भेजे गए। टीम ने वार्ड बिरला नगर, हरिजन बस्ती, मलगढ़ा, संजय नगर, वार्ड 11 के गोसपुरा नम्बर 2, हजीरा, मछली मंडी, वार्ड 36 के शांति नगर, वार्ड 21 के गोले का मंदिर, एलएनआईपी, सुरुचि होटल, पंचशील नगर, वार्ड 22 कृषि महाविद्यालय, गोदाम बस्ती, सुुरेश नगर, स्मार्ट सिटी बस स्टैंड क्षेत्र में नाला नालियों की सफाई, बेजाताल पर बने शौचालय भी देखा,जहां निगम की टीम मुस्तैद मिली और साफ -सफाई नजर आई। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा संबंधित वार्ड के लोगों से सिटीजन फीडबैक भी लिया। इसमें शहरवासियों ने कुछ प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर टीम को दिए।

आमजन से लिया फीडबैक

सर्वे टीम द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण की हकीकत जानने के लिए घरों में दस्तक देने के बाद महिलाओं व आम लोगों से बात की और 9 बिन्दुओं पर सवाल किए।

टीम रवाना होती है फिर आती है सूचना

- दिल्ली की केंद्रीय टीम ने निगम से पूरी सिटी प्रोफाइल यानि शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़ा हर पाइंट जीआईएस आधारित ले लिया है। अब दिल्ली से ही उन्हें पाइंट मिलता है और वे जीआईएस के माध्यम से तलाश करते हुए मौके पर पहुंच जाते हैं। यहां निरीक्षण कर वे मौजूदा स्थिति की तस्वीरें खींचकर एप के माध्यम से दिल्ली भेज देते हैं। टीम के पाइंट से रवाना होने के बाद निगम की टीम अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी देती है। ऐसे में निगम प्रशासन ने अपने पूरे सफाई अमले को अपडेट और अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Tags

Next Story