लपरवाही से साफ कर रहा था राइफल लगी गोली, युवक की मौत
ग्वालियर| ग्वालियर में एक पत्रकार और मैरिज गार्डन संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के समय वह अपनी 315 बोर की राइफल साफ कर रहा था। लोडेड राइफल को को लापरवाही से साफ करते समय ट्रिगर दब गया। गोली युवक के सिर को चीरते हुए निकल गई। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह दर्पण कॉलोनी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लिया है। पुलिस पड़ताल कर रही है या खुदकुशी।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी एलआईजी क्वार्टर नंबर 937 निवासी 34 वर्षीय अभिषेक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना मैरिज गार्डन संचालक हैं। साथ ही एक निजी मासिक पत्रिका के वह संपादक हैं। सुबह वह अपनी 315 बोर व बारह बोर की राइफल लेकर नीचे वाले कमरे में पहुंचे और उनकी सफाई शुरू की। जिस समय वह राइफल साफ कर रहे थे उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर की दूसरी मंजिल पर थे। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। जिस पर अभिषेक के परिजन नीचे रूम में पहंुचे तो देखा कि अभिषेक कमरे में फर्श पर उल्टा पड़े थे और पूरा कमरा खून से सना था। अभिषेक का सिर पूरा खुला था। उसकी मौत स्पॉट पर हो चुकी थी। उसने खुद को गोली मारी या फिर लापरवाही से गन साफ करते समय गोली लग गई। इसका अभी नही पता है।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी कराई जांच-
पुलिस यह साफ नहीं कर पाई है यह खुदखुशी है या हादसा। इस उलझन से बाहार आने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को भी बुला लिया। एक्सपर्ट ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है और हादसे की ओर इशारा किया है। क्योंकि घटना स्थल पर ही दोनों राइफल मिली हैं और राइफल को साफ करने वाली ऑइल की सीसी व कपड़ा भी रखा मिला है।
पुलिस ने किया मर्ग कायम-
इस मामले में टीआई थाटीपुर विनय शर्मा ने बताया कि राइफल साफ करते समय चली गोली से एक युवक की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।