साठ-साठ फीट के होंगे रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले

ग्वालियर। रामलीला समारोह समिति द्वारा रानी लक्ष्मीबाई समाधि के सामने स्थित मैदान में 14 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी वियजयादशमी के दिन साठ-साठ फीट के रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन रात्रि 12 बजे किया जाएगा। इन पुतलों का निर्माण ग्वालियर के कलाकार शंकर कुशवाह द्वारा किया जा रहा है। बदलते इस युग में आज भी लोग रामलीला को देखना बहुत पंसद करते हैं और हजारों की संख्या में लोग रामलीला देखने के लिए भी पहुंचते हैं।
रामलीला समारोह समिति के कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने बताया कि रामलीला का आयोजन वैसे तो फूलबाग मैदान में होना था, लेकिन चुनावी समय होने के कारण रामलीला का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई समाधि के सामने किया जा रहा है। इस बार यह रामलीला का 77वां आयोजन है। रामलीला के प्रथम दिन सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।