ग्वालियर में तापमान 38 डिग्री के पार सावन बीता सूखा, 5-6 सितंबर में हो सकती है बारिश

ग्वालियर में तापमान 38 डिग्री के पार सावन बीता सूखा, 5-6 सितंबर में हो सकती है बारिश
X
ग्वालियर में सावन 38 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ सूखा ही बीत गया। ऐसे में तेज गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है। शुक्रवार को 36 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ सितंबर माह की शुरूआत हो चुकी है।

ग्वालियर। ग्वालियर में सावन 38 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ सूखा ही बीत गया। ऐसे में तेज गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है। शुक्रवार को 36 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ सितंबर माह की शुरूआत हो चुकी है। अगस्त में ग्वालियर का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अन्य जिलों में भी तापमान 31 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया। एक्सपर्ट के अनुसार लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या तेज बारिश के भी आसार बताए जा रहे हैं। 5-6 सितंबर से दो सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं। ग्वालियर में तेज बारिश का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश में 25 अगस्त से मानसून ब्रेक है। जिसके 1-2 सितंबर को खत्म होने का अनुमान था, लेकिन अब 5-6 सितंबर तक खत्म हो सकता है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नए सिस्टम की वजह से पूर्वी हिस्स में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। बारिश का दौर 18 से 19 सितंबर तक रह सकता है।

Tags

Next Story