ग्वालियर कलेक्टर ने दंगियापुरा के ग्रामीणों का बीएलओ से कराया परिचय, पढ़कर सुनवाई मतदाता सूची
ग्वालियर। साहब हमने लाड़ली बहना के पैसों से अपने लिये साड़ी व बिंदिया खरीदी। बच्चों के लिये पेन-पेंसिल व टॉफी, घर की जरूरतों का सामान और भैया के लिये मिठाई लेकर आए। यह बातें ग्राम दंगियापुरा की महिलाओं ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बताईं। ग्रामीण अंचल की कठिनाईयों व समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर सिंह गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ बेहट क्षेत्र के गाँवों के भ्रमण पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने दंगियापुरा की महिलाओं से “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत मिल रहे पैसों के उपयोग के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के सवालों के महिलाओं ने बेझिझक जबाब दिए। साथ ही ढोलक की थाप के बीच सुमधुर लोकगीत गाकर अपने खाते में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त आने की खुशियाँ मनाईं।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान दंगियापुरा व घाटीगाँव में विधानसभा आम निर्वाचन के लिये प्रस्तावित मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों का बीएलओ से परिचय कराकर आह्वान किया कि आगामी एक अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची का वाचन भी कराया।
स्कूलों का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी-
भ्रमण के दौरान कलेक्टर सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी। साथ ही गणवेश (यूनीफॉर्म) की जानकारी भी ली। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों का आह्वान किया कि वे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं । साथ ही “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। अभियान के तहत गाँव-गाँव में अमृत वाटिका में पौधे रोपें। साथ ही शहीदों के परिजनों और विभिन्न सुरक्षा बलों में शामिल वीर जवानों का सम्मान भी समारोहपूर्वक करें। वीरों के नाम शिला फलकम पर प्रदर्शित कराए जाएँ । अभियान के तहत कलश यात्राएँ भी निकालें। इस अवसर पर एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण के के गौर, सीएसपी विजय भदौरिया, तानसेन तहसील के तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा एवं जनपद पंचायत के सीईओ राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।