ग्वालियर में बढ़ी चोरियां, परिवार विवाह समारोह में गया, चोरों ने घर से माल समेटा

ग्वालियर में बढ़ी चोरियां, परिवार विवाह समारोह में गया, चोरों ने घर से माल समेटा
X

ग्वालियर। परिवार बेटी के विवाह में होटल में मौजूद था इधर चोरों ने सूने मकान के ताले चटका दिए। चोर घर से सोने चांदी के गहने व नगदी सहित लाखों रुपए का माल समेटकर फरार हो गए। विवाह में शामिल होने आई बहन के गहने भी चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश में कॉलोनी में सीसीटीवी से चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रमणी नगर में रहने वाले मुकेश पुत्र जनकलाल कालिया जीएसटी अधिकारी हैं और इस समय देहरादून में पदस्थ हैं। मुकेश की बहन मोनिका का बीते रोज विवाह था और पूरा घर सिल्वर ओक होटल गया था। मुकेश कुछ सामान लेने के लिए घर पहुंचे तो वह नजारा देखकर दंग रह गए। पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। उनको समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने घर में सेंधमारी कर दी है। चोर घर से दस तोला बजनी सोने के गहने एक किलो चांदी के गहने व साढ़े तीन लाख रुपए के करीब नगदी चुराकर भागने में सफल हो गए। बताया गया है कि मोनिका की बड़ी बहन राधिका भी इंदौर से विवाह में शामिल होने के लिए आई थी उसके गहने भी घर में रखे थे, चोर साढ़े सात तोला वजनी गहने भी समेटकर ले गए हैं। चोरी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों का फिलहला पता नहीं चल सका है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास में जुट गई है।

आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा

इन्द्रमणी नगर पंचशील नगर पिताम्बरा स्टेट और उसके आसपास लगी कॉलोनियों में इन दिनों आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहता है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भाऊ साहब पोतनीस इन्क्लेब के पास पड़े मैदान में नशा करते मिल जाएंगे। यहां पर सारा दिन युवकों के झुंड खड़े रहते हैं जिनको पुलिस कभी नहीं हटाती है। पिताम्बरा इस्टेट में दो दुकानों पर देर रात तक नशा करने के लिए सामान आसानी से मिल जाता है।

टायर गोदाम में सेंधमारी टायर चोरी

झांसी रोड थाना क्षेत्र में चोरों ने टायरों के गोदाम पर धाबा बोलकर आधा सैकड़ा के करीब टायर चोरी कर लिए। टायर चोरी का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। सिकरौदा में एमआरएफ कम्पनी के टायरों को गोदाम है। गोदाम में कोई लम्बे समय से सेंधमारी करते हुए टायरों को चोरी कर रहा था। जब टायरों का मिलान किया गया तो 43 टायर पाए गए। चोरी गए टायरों में कार मोटरसाइकिल व ट्रक के टायर हैं। चोरी का पता चलने पर एन्सन बेनी पुत्र अगस्टन बेनी 26 वर्ष निवासी गोविंदपुरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Tags

Next Story