महापौर का सख्त निर्देश, गर्मी में किसी भी क्षेत्र में न हो पानी की समस्या

महापौर का सख्त निर्देश, गर्मी में किसी भी क्षेत्र में न हो पानी की समस्या
X

ग्वालियर। महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर में पर्याप्त पेयजल सप्लाई को लेकर पीएचई के अधिकारियों की बैठक ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या न हो तथा जलप्रदाय के समय क्षेत्र के इंजीनियर निरंतर मॉनिटरिंग करें। बैठक में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, सुनीता कुशवाह, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री रजनीश गुप्ता सहित सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

निगम मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक में महापौर डॉ सिकरवार ने विधानसभा वार पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की तथा आगामी गर्मी के मौसम को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों में आपात जलप्रदाय की व्यवस्था के लिए विधानसभावार टैंकरों की डिमांड बनाकर टेंडर किए जा रहे हैं। बैठक में नलकूप खराब होने पर उनके सही होने की व्यवस्था को लेकर महापौर डॉ सिकरवार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों व ठेकेदारों को हिदायत दी कि समयसीमा में नलकूप की शिकायत का निराकरण कराएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tags

Next Story