जाम से मिलेेगी राहत, पुलों का होगा चौड़ीकरण

जाम से मिलेेगी राहत, पुलों का होगा चौड़ीकरण
X
पुलों के रास्ते चौड़ीकरण के लिए स्लैब डालकर स्ट्रक्चर को बढ़ाने व पार्किंग व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।

ग्वालियर,न.सं.। शिंदे की छावनी क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने मंगलवार को अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलों के चौड़ीकरण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों से प्लानिंग मांगी। साथ ही पुलों के रास्ते चौड़ीकरण के लिए स्लैब डालकर स्ट्रक्चर को बढ़ाने व पार्किंग व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।

मंगलवार की दोपहर निगमायुक्त लगभग 2.30 बजे अपर आयुक्त विजय राज, सिटी प्लानर पवन सिंघल, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी सुबोध खरे, नोडल अधिकारी अमित गुप्ता, मनीष यादव, पीआरओ उमेश गुप्ता को लेकर छप्परवाले पुल पर पहुंचे। जहां निगमायुक्त ने नदी गेट के आगे छप्परवाला पुल एवं सुदर्शन होटल के आगे निरीक्षण कर पार्किंग बनाने एवं पुलों के चौड़ीकरण के लिए प्लानिंग देने के निर्देश दिए। साथ ही कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल के सामने स्थित स्वर्णरेखा नदी के पुल का निरीक्षण उसके आसपास पार्किंग हेतु चौड़ीकरण करने के लिए दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Tags

Next Story