बामौर थाने के पीछे से आकर ग्वालियर में करते थे लूटपाट, पुलिस ने दबोचा
ग्वालियर, न.सं.। मुरार थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए लुटेेरे बामौर थाना के पीछे खटीक मौहल्ले के रहने वाले हैं। पकड़़े गए लुटेरे पड़ोसी हैं और आपस में दोस्त हैं। बामौर से आकर शहर में लूटपाट करने के वापस अपने घर लौट जाते थे। पुलिस ने उस सुनार को भी उठा लिया है जिसको लूटा गया माल बेचते थे। पुलिस अब दो फरार लुटेरों की तलाश कर रही है। लूटे गए मंगलसूत्र भी पुलिस ने सुनार से बरामद कर लिए है।
29 मई को विमलादेवी और वर्षा रजक मुरार में बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था तभी से पुलिस लगातार लुटेरो की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए तीन लुटेरों को दबोच लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे बामौर थानेे के पीछे खटभ्क मौहल्ले में रहते हैं और वहीं से मोटर साइकिल से आकर शहर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वापस बामौर लौट जाते थे। पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तब कहीं जाकर सफलता मिली है। पकड़े गए लुटेरों ने पुलिस से स्वीकार किया कि वह बामैार में ही रहने वाले सुनार को लूटे गए मंगलसूत्र बेच देते थे और पुलिस ने मंगलसूत्र भी बरामद कर लिए है। तीनों लुटेरों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं लेकिन वह पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस लूट की घटनाओं को आज पर्दाफाश करेगी।
भागने के लिए सुनसान रास्ते का करते थे इस्तेमाल
लुटेरे बामौर से आने के बाद पूरे शहर में घूमकर आसान टारगेट को देखते थे जैसे ही उनको आसान शिकार मिल जाता वह उसे अपना शिकार बना लेते थे। भागने के लिए उस रास्ते का चयन करते थे जहां पर सीसीटीवी न लगे हों। पुलिस को एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी खंगालना पड़े तब कहीं जाकर लुटेरों के पास तक पहुंच पाई।
इनका कहना है
तीन संदेहियों और एक सुनार को पकड़ा है। पुलिस लूट की घटनाओं का आज पर्दाफाश करेगी।
संजीवनयन शर्मा
मुरार थाना प्रभारी