परिवार को बंधक बनाकर चोर उड़ा ले गए 20 हज़ार नगदी और कीमती सामान

परिवार को बंधक बनाकर चोर उड़ा ले गए 20 हज़ार नगदी और कीमती सामान
X
एक किराना शॉप के ताले चटकाकर चोर नगदी बीस हजार रुपए और महंगा सामान चोरी कर ले गए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग स्थित शर्मा किराना एवं जनरल स्टोर की है।

ग्वालियर। एक किराना शॉप के ताले चटकाकर चोर नगदी बीस हजार रुपए और महंगा सामान चोरी कर ले गए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग स्थित शर्मा किराना एवं जनरल स्टोर की है। वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने किराना व्यवसायी व उनके परिजनों के कमरे में बाहर से कुंदी लगा दी । घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशन बाग निवासी मनोज पुत्र रामबाबू शर्मा व्यवसायी है और घर पर ही शर्मा किराना एवं जनरल स्टोर का संचालन करते है। बीती रात शॉप का काम खत्म करने के बाद अपने कमरे में सो गए थे। रात को चोर ने उनकी शॉप का ताला तोड़ा और अंदर आ गया। इसके बाद गल्ले में रखी नगदी के साथ ही अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर गए।

आहट होने पर लगा दी कुंदी -

चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके तथा उनके अन्य परिजनों के कमरों की बाहर से कुंदी डाल दी। आहट होने पर उन्होंने बाहर आने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था। शोर मचाया तो पता चला कि अन्य परिजनों के कमरों को भी बाहर से बंद किया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश की शुरू -

पुलिस ने जब यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ एक चोर कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।



Tags

Next Story