इस बार गोवर्धन पूजा दीपावली के दूसरे नहीं तीसरे दिन होगी, भाई दौज का पर्व 15 को मनेगा

ग्वालियर। दीपावली का त्योहार 12 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा। इस हिसाब से गोवर्धन पूजा 13 और भाई दौज का पर्व 14 नवबंर को मनाया जाना चाहिए लेकिन इस बार ऐसा नहीं थी। ज्योतिषाचार्यों की राय के अनुसार तिथियों के घटबढ़ से 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाई दौज का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं कई ज्योतिषाचार्य 14 नवंबर को ही गोवर्धन पूजा और भाई दौज मनाने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर इन त्योहारों को लेकर असमंजस की स्थिति व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर 13 नवंबर सोमवार को सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा।
हिन्दू पंचाग व ज्योतिषाचार्यों की राय के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से आरंभ होगी और 14 नवंबर को 2 02 बजकर 36 मिनट पर संपन्न होगी। अत: उदया तिथि मान्य होने के कारण गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को होगी। वहीं द्वितीया तिथि 14 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से आरंभ होगी और 15 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। अत: उदया तिथि के अनुसार भाई दौज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। वहीं कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि 14 नवंबर को 02 बजकर 36 मिनट के बाद भाई दौज का त्योहार मनाया जा सकता है।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा के अनुसार इस बार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से धनतेरस की शुरुआत होगी और 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर इसका समापन होगा। इस बार 10 व 11 नवंबर को दो दिन धनतेरस मनाया जाएगा। रूप चतुर्दशी व दीवाली 12 को मनाई जाएगी। वहीं तिथियों के कारण 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 को भाई दौज मनाई जाएगी।