इंदौर की घटना के बाद भी गम्भीर नहीं अधिकारी

इंदौर की घटना के बाद भी गम्भीर नहीं अधिकारी
X
शीतला मंदिर सोमवार को पहुंचते हैं हजारों की संख्या में भक्त एक भी पुलिसकर्मी नहीं रहता तैनात

ग्वालियर, न.सं.। इंदौर में घटी दुखद घटना के बाद भले ही कुएं और बावडिय़ों का सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन जिम्मेदार अभी भी गम्भीर नहीं दिखाई दे रहे और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जिसका उदाहरण शीतला माता मंदिर ही है। दरअसल शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर सातंऊ गांव में शीतला माता का लगभग 400 साल पुराना मंदिर है। जहां मां शीतला की मूर्ति विराजमान है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां लोग जो भी मांगते है, मां उसे पूरा कर देती है। यही कारण है कि प्रति सोमवार मां के दरबार में हजारों की संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। लेकिन मंदिर परिसर या उसके बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता। इतना ही नहीं सोमवार स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि लोगों के बाहन भी जाम में फंस जाते हैं। इसके अलावा यहां से चीनौर व भितरवार की ओर जाने वाले भारी बाहन व ट्रेक्टर ट्रॉली भी निकलते हैं। जबकि मंदिर के पुजारी महेन्द्र पाल द्वारा मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए मांग भी कर चुके हैं। उसके बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। अगर ऐसे में मंदिर में भगदड या फिर कोई घटना घटती है तो बड़ा हादसा हो सकता है।

मोबाइल से भी नहीं रहता सम्पर्क

मंदिर परिसर परिसर के 400 मीटर तक किसी भी कम्पनी के मोबाइल नेटवर्क नहीं आते। ऐसे में अगर कोई घटना घटती भी है तो सूचना के अभाव में समय पर मदद भी नहीं पहुंचाई जा सकती।

सुबह 6 बजे से पहुंचना शुरू हो जाते हैं भक्त

सोमवार को हजारों भक्त मंदिर पर दर्शन करने के लिए सुबह 6 बजे से पहुंचना शुरू हो जाते हैं। यह सिलसिला शाम 5 से 6 बजे तक चलता है। इसके अलावा कई लोग पैदल यात्रा करके भी मंदिर पहुंचते हैं।

अंदर तक पहुंचते हैं वाहन

मंदिर में कई लोग दो पहिया व चार पहिया बाहनों के अलावा ऑटो से भी पहुंचते हैं। ऐसे में लोग अपने बाहनों को कही भी खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा दो पहिया बाहन मंदिर के पास तक पहुंच जाते हैं। जिस कारण लोगों को पैदल मंदिर तक पहुंचने के भी काफी परेशानी होती है।

सोमवार को मंदिर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए निर्देश दिए जाएंगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

राजेश कुमार चंदेल

पुलिस अधीक्षक

Tags

Next Story