जल संसाधन विभाग 30 तक करेगा बारिश का इंतजार फिर पेहसारी-ककैटो से भरेंगे तिघरा

जल संसाधन विभाग 30 तक करेगा बारिश का इंतजार फिर पेहसारी-ककैटो से भरेंगे तिघरा
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में सावन मास जहां सूखा बीता है। वहीं अब सितम्बर माह की शुरुआत में मानसून पलटा खा गया है। जिसके कारण तिघरा सहित अन्य आसपास के बांध खाली पड़े हुए हैं। शहर को वर्ष 2021 में पानी की कमी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए जल संसाधन विभाग अब 30 सितम्बर तक अच्छी बारिश का इंतजार करेगा। अगर बारिश नहीं होती है तो तिघरा को भरने के लिए पेहसारी और ककैटो बांधों से पानी छोड़ेगा। ग्वालियर की लाइफ-लाइन तिघरा बांध अभी पूरा नहीं भरा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 737.25 बना हुआ है। अगर बीते दा दिन में बारिश नहीं हाती है तो बांध का जलस्तर कम हो जाएगा।

पिछले वर्ष सितम्बर माह के अंत तक तिघरा बांध पूरी तरह से भर गया था। साथ ही सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में बांधों के गेट खुलना शुरू हो गए थे। सितंबर में तिघरा बांध के चार बार गेट खोले गए थे, लेकिन इस बार मानसून की मेहरबानी ग्वालियर जिले पर नहीं हुई। तिघरा बांध को भरने के लिए जल संसाधन विभाग ने पूरी योजना बना ली है। जल संसाधन विभाग अब सिर्फ 30 सितम्बर तक पानी का और इंतजार करेगा इसके बाद वह पेहसारी की नहर खोलकर तिघरा के लिए पानी सांक नदी में छोड़ देगा। इस मामले में जलसंसाधन विभाग के उपयंत्री संतोष तिवारी का कहना है कि बांध का जलस्तर बढऩे की जगह अब कम होने लगा है। अगर यही स्थिति रही तो आगे इस बारे में विचार किया जाएगा।

Tags

Next Story