तिघरा का जलस्तर 731.70, फिर भी रोज आपूर्ति नहीं

तिघरा का जलस्तर 731.70, फिर भी रोज आपूर्ति नहीं
X
शहरवासियों को नहीं मिल रहा प्रतिदिन पानी

ग्वालियर,न.सं.। तिघरा बांध में पर्याप्त पानी होने के बाद भी शहरवासियों को रोज पानी की सप्लाई नहीं जा रही है। पेयजल संकट से निपटने की बात कहकर ककैटो और पेहसारी बांध का सीना चीरकर तिघरा बांध में पानी लाया गया। भीषण गर्मी पडऩे पर हर रोज 8.30 एमसीएफटी पानी शहर को दिया जा रहा है। उधर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तिघरा बांध से हर दिन औसतन 10 एफसीएफटी पानी खर्च हो रहा है। इसमें से 8.30 एमसीएफटी पानी शहर को आपूर्ति कर रहे हैं। जबकि शेष पानी भीषण गर्मी में वाष्पीकरण व लीकेज में जा रहा है।

वर्तमान में तिघरा बांध का लस्तर 731.80 बना हुआ है। तिलघर में पर्यापत पानी होने के बाद भी शहरवासियों को रोज पानी नहीं दिया जा रहा है। जबकि शहर के कई वार्ड ऐसे है, जहां पानी की सबसे ज्यादा समस्या है। शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए तिघरा से ही पानी लाया जाता है। भीषण गर्मी में शहर में पानी की मांग बढ़ जाती है। वाष्पीकरण भी ज्यादा होता है। सर्दियों में शहर के लिए पांच से साढ़े पांच एमसीएफटी पानी पर्याप्त होता है। तिघरा से कच्चा पानी फिल्टर करने के लिए मोतीझील पर दो तथा तिघरा बांध पर ही एक पंपिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।

पेहसारी और ककैटों से बंद किया पानी

भीषण गर्मी पडऩे पर तिघरा बांध का जलस्तर बनाए रखने के लिए ककैटो और पेहसारी से पानी लाया जा रहा था। लेकिन पीले पानी की शिकायत मिलने पर एक मई से पेहसारी और ककैटो बांध से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

तिघरा बांध से हर दिन औसतन 10 एफसीएफटी पानी खर्च हो रहा है। इसमें से 8.30 एमसीएफटी पानी शहर को आपूर्ति कर रहे हैं। जबकि शेष पानी भीषण गर्मी में वाष्पीकरण व लीकेज में जा रहा है।

-संतोष तिवारी

तिघरा बांध प्रभारी, जल संसाधन विभाग

Tags

Next Story