तिघरा में मई तक का आया पानी, फुल होने की संभावना

तिघरा में मई तक का आया पानी, फुल होने की संभावना
X

ग्वालियर। कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से अब तिघरा बांध का जलस्तर धीरे-धीरे बढऩे लगा है। सोमवार की शाम तक तिघरा बांध का जल स्तर 732.44 फीट हो चुका है। बांध में अब 2940.88 एमसीएफटी पानी स्टोर हो चुका है। इसमें से 500 एमसीएफटी पानी को डेड स्टोरेज माना जाता है। तिघरा बांध से प्रतिदिन 12 एमसीएफटी पानी शहर में सप्लाई किया जाता है। ऐसे में अब तिघरा में 203 दिन यानी मई माह तक का पानी आ चुका है। जलसंसाधन विभाग ने ककैटो और पेहसारी से भी नहर के माध्यम से तिघरा में पानी छोडऩा शुरू कर दिया है। यह पानी घंघौली की पुलिया से नहर के माध्यम से सांक नदी में जा रहा है।

739 फीट तिघरा भरा जाता है

732.44 फीट वर्तमान में पानी

500 एमसीएफटी डैड वाटर

12 एफसीएफटी प्रतिदिन सप्लाई-

65 प्रतिशत जल स्तर प्रतिशत में

Tags

Next Story