घटने लगा तिघरा का जलस्तर, अपर ककैटो भी छह फुट खाली

घटने लगा तिघरा का जलस्तर, अपर ककैटो भी छह फुट खाली
X

ग्वालियर, न.सं.। मानसून रवानगी के ठीक पहले बदले तेवरों के चलते ग्वालियर अंचल में बारिश न होने पर हड़कंप मच गया है। क्योंकि बारिश न होने से तिघरा का जल स्तर अब धीरे-धीरे घटने लगा है। वहीं ओवर फ्लो से भरने वाले पेहसारी डेम 3.80 फुट, ककैटो 3.50 फुट व अपर ककैटो भी 6 फुट खाली रह गए हैं। साथ ही जल संसाधन विभाग इन बांधों को भरने की संभावना पर मनाही कर रहा है। वर्तमान में तिघरा बांध का जलस्तर 737.05 जा पहुंचा है। मानसून के आगाज होने के बाद भी तिघरा का जल स्तर 16 जुलाई के बाद 730 से 731 फुट के बीच ऊपर नीचे होने का क्रम में झूलता रहा। लेकिन बीते 20-25 दिन के अंदर हुई बारिश ने तिघरा कैचमेंट एरिया घाटीगांव में अच्छी तरह से दस्तक दी है। जिसके चलते तिघरा बांध का जलस्तर बढ़कर 737.25 फुट तक पहुंच गया और इस पानी के आने के बाद अगले साल भर का पेयजल बांध में हो गया है। लेकिन बारिश का क्रम थमने पर बांध का जलस्तर घटने लगा है।

Tags

Next Story