आज मनेगी नवमी, होगा कन्या पूजन
ग्वालियर, न.स.। ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव उपाध्याय के अनुसार नवमी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर को सुबह 6.56 पर होगा तथा नवमी तिथि का समापन 25 अक्टूबर को सुबह 7.41 पर होगा। नवमी तिथि 24 अक्टूबर को पूरे दिन रहेगी। अत: नवमी तिथि 24 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। वहीं अष्टमी से कन्या पूजन शुरू हो गए हैं जो कि नवमी को भी चलेंगे। नवमी को नौ कन्याओं को माता के नौ रूप मानकर पूजा की जाती है और उन्हें भोजन कराया जाता है।
नवमी के दिन मां दुर्गा के नवे रूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माता का पूजन पंचामृत, अक्षत, हल्दी, कुमकुम, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य एवं नारियल आदि से करें। साथ ही हवन करके कन्याओं को भोजन कराएं। ज्योतिषाचार्य डॉ. एच.सी. जैन ने बताया कि 25 अक्टूबर से दोपहर 3.26 से पंचक लग रहे हैं।