रविवार को टोटल लॉकडाउन, मंदिर भी रहेंगे बंद

रविवार को टोटल लॉकडाउन, मंदिर भी रहेंगे बंद
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे पर अब प्रशासन ने इसकी चेन को तोडऩे के लिए रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। रविवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी कुछ बंद रहेगा। इसमें मंदिर भी शामिल किए गए हैं, जहां लोग रविवार के दिन दर्शन करने नहीं जा सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

इस आदेश में सुबह 8 से 10 बजे तक दूध डेयरी, अण्डा, ब्रेड, पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर को छूट के अलावा हलवाई, रेस्टोरेंट एवं होटलों को पूर्व की तरह दी गई छूट जारी रहेगी। प्रशासन ने पहले तय किया था कि रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। लेकिन इसके बाद बाजारों को व्यापारियों के हिसाब से छोड़ दिया था, जिसमें थोक बाजार रविवार और खेरीज बाजार मंगलवार को बंद रहते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी के बाद भी बाजारों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

Tags

Next Story