मेला शुरूआत के प्रथम सोमवार को सैलानी पहुंचे मेला घूमने
ग्वालियर, न.सं.। 25 दिसंबर सोमवार को ग्वालियर व्यापार मेला की शुरूआत हो गई है। मतलब यह कि मेला बिना शुभारंभ के शुरू हो गया है। क्रिसमस त्योहार का अवकाश होने के कारण इस दिन ठीक-ठाक संख्या में सैलानी ग्वालियर का व्यापार मेला घूमने के लिए पहुंचे। वहीं झूला व्यापारियों ने भी मेले के पहले दिन सैकड़ों बच्चों को फ्री में झूला झुलाया। सैलानियों की संख्या भी 10 हजार से अधिक रही।
उल्लेखनीय है कि मेला अभी पूर्ण रूप से नहीं लगा है। मेला को शुभारंभ और वाहनों के रोड टैक्स में मिलने वाली झूठ का बेसब्री से इंतजार है। सोमवार से मेला प्रारंभ होते ही सेलानियों ने दोपहर 12 बजे के बाद मेला पहुंचना शुरू कर दिया है। मेला पूर्ण रूप से नहीं लगने के कारण सैलानियों को मायूसी का जरूर सामना करना पड़ा। इसके बाद भी सैलानी पापड़, खजला, सॉफ्टी, भेलपूरी और गाजर का हलवा खाकर और झूला झूलकर ही अपना काम चलाया। जानकारी के अनुसार मेला के 10 जनवरी तक पूर्ण रूप से लगने की संभावना है। वर्तमान में छोटी-बड़ी दुकानें और शोरूम लगने का काम जारी है।
वाहनों का प्रवेश हुआ बंद, पार्किंग में हुए खड़े:-
सोमवार को मेला शुरू होते ही सुबह 11 बजे के बाद मेले में वाहनों का प्रवेश बंद हो गया। यहां आने वाले सैलानियों को अपने दो और चार पहिया वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया।