यातायात जाम

यातायात जाम
X
राजीव प्लाजा के सामने 28 इंच की लाइन में फिर लीकेज, काम के चलते सडक़ पर दिनभर रेंग-रेंग कर चले वाहन

ग्वालियर,न.सं.। जयेंद्रगंज रोड स्थित राजीव प्लाजा के पास सोमवार को 28 इंच की लाइन में फिर लीकेज हो गया। यहां दिन में काम के चलने से दिन भर ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चला। सडक़ पर पानी की वजह से कीचड़ हो गई। शाम में 6 बजे लेड को सेट (ठोकने) के बाद मैन पंपिग लाइन को ठीक कर दिया गया, लेकिन अन्य कार्य शाम छह बजे के बाद तक भी चलते रहे।


राजीव प्लाजा के पास महीने में एक दिन पानी की लाइन जरूर फूटती है। रात्रि में यहां लोडिंग वाहन निकलने से पानी की लाइन में लीकेज हो गया। सोमवार को दिन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर काम को किया गया। इस कार्य के चलते यहां दिन भर जाम जैसे हालात रहे।

Tags

Next Story