ग्वालियर में मुख्यमंत्री दौरे पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, इन...रूटों का करें उपयोग
X
By - स्वदेश डेस्क |15 April 2024 6:30 AM IST
Reading Time: व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनो का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
ग्वालियर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के ग्वालियर भ्रमण के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाए रखने के लिए यातायात को परिवर्तित किया गया है। शहर में कुछ स्थानों से वाहनों को वैकल्प्कि मार्गों से निकाला जाएगा तो वही व्हीआईपी काफिला निकलने के दौरान यातायात को रोका जाएगा।
- * व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनो का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- * व्हीआईपी के मेला ग्राउण्ड हेलीपेड आगमन के दौरान सूर्यनमस्कार तिराहा से दूध डेयरी तिराहा एवं दूध डेयरी से गोले का मंदिर तक का मार्ग आमजन के लिए पूर्णत: प्रतिवंधित रहेगा।
- * व्हीआईपी अग्रसेन चौराहा सदर बाजार मुरार कार्यक्रम के दौरान छह नम्बर चौराहा से अग्रसेन चौराहा एवं बारादरी चौराहा तक का मार्ग आमजन के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
- * अग्रसेन चौराहा सदर बाजार मुरार कार्यक्रम के दौरान खुला संतर से अग्रसेन की ओर जाने वाले वाहन पूर्ण प्रतिवंधित रहेगे।
- * व्हीआईपी भ्रमण के दौरान भिण्ड एवं मुरैना की ओर जाने वाली बसों बस स्टेंड से बस स्टेंड तिराहा, एलएनआईपी के सामने, महाराजा गेट, गोले का मंदिर होते हुए भिण्ड एवं मुरैना की ओर जा सकेगें।
- * व्हीआईपी के अग्रसेन चौराहा सदर बाजार मुरार कार्यक्रम के दौरान सिंहपुर रोड़ की ओर से बारादरी की ओर आने वाले वाहनों का डायवर्सन एम एच चौराहा से रहेगा।
- * अग्रसेन चौराहा सदर बाजार मुरार कार्यक्रम मे आने वाले वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान मुरार में रखी गई है। गोले का मंदिर की ओर से कार्यक्रम में जाने वाले वाहन छह नम्बर चौराहा, आर्मी एरिया होते हुए तिकोनिया ,अल्पना टॉकीज होते हुए जा सकेगें। इसी प्रकार सिंहपुर मार्ग से कार्यक्रम मे आने वाले वाहन एमएच चौराहा, तिकोनिया, अल्पना टॉकीज होते हुए रामलीला मैदान पार्किंग स्थल पहुच सकेंगे।
- * अग्रसेन चौराहा सदर बाजार मुरार कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी से बारादरी मुरार एवं बड़ागांव की ओर जाने वाले वाहन गोविन्दपुरी तिराहा से डायवर्ड होकर मिलेनियम मार्ग, व्हीसी बंगला, सिरोल होते हुए जा सकेगें।
- *व्हीआईपी के कलेक्टे्रट कार्यक्रम के दौरान कलेक्टेंट तिराहा, अल्कापुरी होकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहन कलेक्टे्रट तिराहा से डायवर्ड होकर सिरोल चौराहा, व्हीसी बंगला मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगें। इसी प्रकार कलेक्टेंट रोड होकर कलेक्टेंट की ओर एवं शहर के वाहर जाने वाले सभी वाहन सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए व्हीसी बंगला चौराहा, सिरोल मार्ग होते हुए जा सकेगें।
नोट-
आम जन से अनुरोध है कि व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान मार्ग क्रमश: 06 नम्बर चौराहा से अग्रसेन चौराहा, बारादरी, खुला संतर, सात नम्बर, ब्रिगेडियर तिराहा, दूधडेयरी तिराहा, इंद्रमणी नगर मार्ग, मेला ग्राउण्ड के पीछे वाला मार्ग, सूर्यनमस्कार चौराहा, आकाशवाणी ,तानसेन तिराहा से राजमाता तिराहा मार्ग ,न्यू कलेक्टंट मार्ग पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा। अत: व्हीआईपी भ्रमण के दौरान असुविधा से बचने के लिए उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
Next Story