ग्वालियर में कल वीआईपी आगमन पर यातायात रहेगा परिवर्तित

ग्वालियर में कल वीआईपी आगमन पर यातायात रहेगा परिवर्तित
X

ग्वालियर। महाराजपुरा में नवनिर्मित एयर टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए रविवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य व्हीआईपी के ग्वालियर भ्रमण के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर आगमन के दौरान यातायात को परिवर्तित किया गया है। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जिससे आमजन को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इन मार्गो पर रहेगा यातायात परिवर्तित

* भिण्ड एवं मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल सेे

बाईपास होते हुये बेहटा चौकी, बड़ा गांव पुल, मोहनपुर तिराहा ,आर्मी एरिया, छह नंबर चौराहा, सात नम्बर चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

* मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन जो गोला का मंदिर चौराहा होते हुए बस स्टेंड,

रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन मल्लगढ़ा चौराहा से परिवर्तित होकर चार शहर का नाका, हजीरा चैराहा, तानसेन रोड, नया आरओवी ब्रिज तथा पडाव चैराहा होते हुए बस स्टेंड ,रेलवे स्टेशन या शहर के अन्य स्थानों पर जा सकेंगे।

* भिण्ड एवं मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन जो फूलबाग ,बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन से आ रहे है वे सभी वाहन नया तानसेन आरओवी ब्रिज होते हुए तानसेन रोड़ ,हजीरा

चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

* थाटीपुर एवं मुरार की ओर से आने वाले वाहन जो कुलपति निवास से अल्कापुरी होकर कलेक्टेंट की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन कुलपति निवास से परिवर्तित कर डी0बी0 सिटी रोड, सिरोल चौराहा होकर जा सकेगे।

* अचलेश्वर चैराहा से लेकर मेडीकल चौराहा तक का मार्ग पूर्णत: प्रतिवंधित रहेगा। के0आर0जी0 कॉलेज से माडरे की माता, अचलेश्वर चौराहा, चेतकपुरी होकर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मुरार, थाटीपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन मेडीकल चौराहा से परिवर्तित होकर जयस्तम्भ चौराहा, इंदरगंज चौराहा ,नदी गेट होते हुए जा सकेगे।

* सभी प्रकार के वाहन कलेक्ट्रेट तिराहा से नवीन जिला न्यायालय परिसर की ओर जा सकेंगे। आने वाला मार्ग पूर्णत: प्रतिवंधित रहेगा। कलेक्ट्रेट तिराहा से अल्कापुरी होकर शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहन कलेक्ट्रेट तिराहा से परिवर्तित होकर अलापुर तिराहा से सिरोल चैराहा होते हुए शहर में जा सकेगें।

बसों के मार्ग में भी किया परिवर्तन

* बस स्टेंड से मुरैना की ओर जाने वाली बसें बस स्टेंड तिराहा न्यू तानसेन ब्रिज होते हुए हजीरा चैराहा, घोडा चौक, सिमको होते हुए जा सकेंगी इसी प्रकार मुरैना से बस स्टेंड की ओर जाने वाली बसें सिमको से घोड़ा चौक, हजीरा चैराहा , न्यू तानसेन ब्रिज से बस स्टेंड तिराहा होते हुए जा सकेगे।

* बस स्टेंड से भिण्ड जाने वाली बसें आकाशवाणी, सूर्यनमस्कार चैराहा, दुल्लपुर , इंदमणी नगर, दूध डेयरी, सात नम्बर चौराहा, 06 नम्बर चौराहा, लालटिपारा मार्ग होते हुए बडागांव चौराहा, बडागांव पुल, बरेठा चैकी से लक्ष्मणगढ पुल होते हुए जा सकेंगे।

* इसी प्रकार भिण्ड से बस स्टेंड आने वाली बसे लक्ष्मणगढ पुल बायपास होते हुए बरेठा चौकी, बडागांव पुल, बडागांव चौराहा से लालटिपारा मार्ग होते हुए 06 नम्बर चैराहा, सात नम्बर चैराहा, दूध डेयरी, इंदमणी नगर, सूर्यनमस्कार चैराहा, आकाशवाणी तिराहा होते हुए जा सकेंगे।

* बस स्टेंड़ से डबरा, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर की ओर जाने एवं आने

वाली बसें झांसी रोड़ स्थित बस स्टेंड से डबरा, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर को जा सकेंगी।

रविवार को आमजन इन मार्गो पर जाने बचें

एयरफोर्स स्टेशन से डीडी नगर चैराहा, गोला का मंदिर रोड़,रेसक्रॉस रोड़,

आकाशवाणी मार्ग, गांधी रोड़, एसपी ऑफिस रोड़ एव ं हेल्थसेंटर तिराहा ,राजमाता चौराहा से अल्कापुरी होते हुए कलेक्टेंट मार्ग एवं राजमाता तिराहा से माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी,अचलेश्वर चौराहा, मेडीकल चौराहा तक व्हीआईपी रूट रहेगा।

Tags

Next Story