बिगड़ेगी ट्रेनों की चाल, झांसी-आगरा के बीच 14 से प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

बिगड़ेगी ट्रेनों की चाल, झांसी-आगरा के बीच 14 से प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
X

ग्वालियर। मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से धौलपुर के बीच चल रहे तीसरी रेल लाइन बिछाने के काम से इस माह रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इसको लेकर मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसमें कोटरा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ट्रेन निरस्त करने के साथ ही उनके समय में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेन इस तिथि में रहेंगी निरस्त

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 14 से 15 मार्च तक निरस्त रहेगी। आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 15 से 16 मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 9 को निरस्त रहेगी।

ये ट्रेन रहेंगी इतनी लेट

हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस को बांदा-झांसी के बीच 14 मार्च को 65 मिनट, बरौनी-ग्वालियर मेल झांसी-सोनागिर के बीच 15 मार्च को 10 मिनट लेट, पातालकोट एक्सप्रेस ग्वालियर-डबरा के बीच 14 मार्च को 30 मिनट और 15 मार्च को 50 मिनट, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस ग्वालियर-डबरा के बीच 14 को 20 मिनट और 15 मार्च को 40 मिनट की देरी से, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस धौलपुर-डबरा के बीच 15 मार्च को 60 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस ग्वालियर-डबरा के बीच 15 मार्च को 35 मिनट, दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस धोलपुर-ग्वालियर के बीच 15 मार्च को 60 मिनट लेट रहेेगी।

Tags

Next Story