NCR : झांसी मंडल में हर महीने 1500 से ज्यादा यात्री बिना टिकट कर रहे हैं ट्रेनों में यात्रा

NCR : झांसी मंडल में हर महीने 1500 से ज्यादा यात्री बिना टिकट कर रहे हैं ट्रेनों में यात्रा
X

फाइल फोटो 

तिमाही में टिकट चेकिंग में मंडल ने यात्रियों से वसूले 9 करोड़ से अधिक

ग्वालियर। टिकट चेकिंग स्टॉफ की तमाम सख्ती के बावजूद मंडल में हर महीनेे औसतन 1500 से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। यह खुलासा खुद रेलवे के टिकट चेकिंग स्टॉफ की तिमाही रिपोर्ट से हुआ है। जुलाई से सितम्बर तक चले टिकट जांच अभियान में मंडल के विभिन्न रूट पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज यात्रा, अनधिकृत वैंडरो एवं गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने वाले आदि के 142990 मामले पकड़ाए हैं। इससे 9 करोड़ 80 लाख 9 हजार 593 रूपए का रेल राजस्व प्राप्त किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग झांसी मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 - 24 की दूसरी तिमाही जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर - 2023 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले,अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ों में सघन जांच कराई गई। टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम तथा ट्रेनों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी चेकिंग हुई।

पिछले वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में दूसरी तिमाही माह जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर अवधि में झांसी मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि के कुल 105515 मामले पकड़े गए थे। जिनसे जुर्माना स्वरूप 6 करोड़ 64 लाख 75 हजार 666 रूपए रेल राजस्व की वसूली की गई थी।पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में वर्ष टिकट चेकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल मामलों में 24.82 की वृद्धि हुई है। वहीं राजस्व अर्जन में 33.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के सितम्बर में मामलों में 53.50 प्रतिशत की वृद्धि तथा राजस्व अर्जन में 52.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ज्यादा सख्ती से चलेगी चेकिंग

अब रेलवे सितम्बर से नवम्बर तक की अगली तिमाही में और भी ज्यादा सख्ती करने जा रहा है। इसके लिए टिकट चेकिंग स्टॉफ ने पूरी प्लानिंग कर ली। इसमें खासतौर पर उन रूटों पर फोकस किया जाएगा, जिनमें बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट के सफर करते हैं।

Tags

Next Story