ग्वालियर एएसपी राजेश दंडोतिया का ट्रांसफर, इंदौर एडिशनल डिप्टी कमीशनर बने

ग्वालियर एएसपी राजेश दंडोतिया का ट्रांसफर, इंदौर एडिशनल डिप्टी कमीशनर बने
X
राज्य शासन ने बडे़ पैमाने पर किए तबादले कर दिए हैं| साथ ही 29 डीएसपी को प्रमोट किया गया|

ग्वालियर| राज्य शासन ने बडे़ पैमाने पर किए तबादले। जिनमें 29 डीएसपी प्रमोशन कर एडिशनल एसपी बनाया गया। 59 एएसपी के तबादले किए गए। गृह विभाग ने 19 टीआई के मानसेवी डीएसपी भी बनाया है। रविवार को 18 आईएएस के तबादले के आदेश जारी किए। तबादले सूची में ग्वालियर के एएसपी राजेश डंडोतिया का भी नाम शामिल है। उन्हें इंदौर का एडिशनल डिप्टी कमीशनर का पदभार दिया गया। साथ ही भोपाल के उप पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे को ग्वालियर के 13वीं वाहिनीएविसबल को उप सेनानी के नवीन पद पर नियुक्त किया गया है। भोपाल के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के उप पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा को ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार दिया गया। रायसेन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को ग्वालियर उप सेनानीए 14वीं वाहिनी विसबल का पदभार दिया गया।






19 टीआई प्रमोट होकर मानसेवी डीएसपी बने-

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस रेगुलेशन के नियम 48 के तहत 19 निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया है। इनमें 6 निरीक्षक, 5 कंपनी कमांडर,दो निरीक्षक रेडियो, दो निरीक्षक स्पेशल ब्रंाच, 4 निरीक्षक शीघ्र लेखकों को प्रमोट किया।



Tags

Next Story