वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
![वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2023/11/22/1120937-2726d71e-69fa-48af-9afc-b220cf3d71ed-1.webp)
ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की जन्म जयंती के अवसर पर आकाशवाणी रोड स्थित झलकारी बाई पार्क में उनकी प्रतिमा पर भाजपा नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा की मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा करने के लिए प्राणोत्सर्ग कर देने वाली महान वीरांगना झलकारी बाई के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई के वीरता और साहस की जीवनी सदैव भावी पीढिय़ों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री महेश उमरैया, राकेश माहौर, संतोष गोडयाले आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने किया माल्यार्पण
बुधवार को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। पुष्पांजली अर्पित करने वालों में महापौर शोभा सिकरवार, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, सुनील शर्मा, महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहौर, वीर सिंह तोमर, महादेव अपोरिया, ओमप्रकाश दुबे, कुलदीप मगरैया, संजीव दीक्षित, पुरूषोत्तम बनोरिया, शोभाराम माहौर सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।