ग्वालियर उच्च न्यायालय में सुरक्षा घेरा तोड़कर दो कारें घुसी, युवक युवती दबोचे
ग्वालियर। अति सुरक्षित और हमेशा पुलिस पहरे में रहने वाले उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में उस समय सनसनी फैल गई जब दो कारें सुरक्षा घेरा तोडक़र अंदर घुस गईं। कारों के अंदर घुसते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और उन्होंने एक कार से युवक युवती को दबोच लिया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और पकड़े गए प्रेमी जोड़े और उनकी मारपीट करने वालों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सिटी सेंटर स्थित उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में मंगलवार को हर रोज की तरह पक्षकार और अधिवक्ता आ जा रहे थे। तभी गेट नम्बर दो से दो कारें दनदनाती हुई और दो स्थानों पर लगे बेरीकेट्स को तोडक़र अंदर घुस गई। उच्च न्यायालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी तत्काल सतर्क हो गए और कारों को उन्होंने अंदर जाकर घेर लिया। इधर विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच गई। एक कार में युवक युवती सवार थे जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार में पकड़े गए युवक की पहचान सुधांसु धाकड़ निवासी इंदरगढ़ है जबकि दूसरी कार में संजीव गुप्ता और अरविंद जाट थे। पुलिस चारों को पकडक़र थाने ले गई जहां पर पूछताछ करने पर युवक युवती द्वारा प्रेम प्रसंग की बात कही। पुलिस ने सुधांशु संजीव व अरविंद जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह था मामला
सुधांशु इन्दरगढ़ की युवती से प्रेम करता है जब उन्होंने एक अधिवक्ता से सम्पर्क किया तो उसने न्यायालय में उनका विवाह कराने की सलाह दी। इधर अधिवक्ता ने युवती के परिजनों से भी सम्पर्क कर लिया और उनको युवती के बारे में बता दिया। बस फिर क्या था जैसे ही युवक के साथ युवती के ग्वालियर आने का उनको पता चला वह दोनों की कार के पीछे हो लिए। सुधांशु को जैसे ही युवती के परिजन सिटी सेंटर में पीछा करते नजर आए तो वह कार लेकर न्यायालय की ओर चला आया और कार रोकने की बजाय सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। युवती के परिजनों ने भी कार को नहीं रोका और उन्होंने ने भी सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। न्यायालय में सुधांशु की संजीव व अरविंद ने लात-घूसों से मारपीट कर दी। जिसे बचाया गया और पुलिस दोनों पक्षों को पकडक़र थाने ले गए। यहां पर जब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगे तब यह भेद खुला कि उनको किसने सूचना दी है।
हाई सिक्युरिटी क्षेत्र की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
सिटी सेंटर स्थित उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ अति सुरक्षित क्षेत्र घोषित है। यहां पर एक ही गेट से लोगों को प्रवेश दिया जाता है जबकि दूसरे गेट से न्यायधीश की प्रवेश करते हैं। चौबीस घंटे सुरक्षा का कड़ा पहरा रहता है। बावजूद इसके दो कारें दो स्थानों पर बेरीकट्स को तोडक़र अंदर तक पहुंच गई सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ कहने से बच रहे हैं।